फतेहपुर सीकरी/आगरा। खून पसीना की कमाई लगाकर किसानों ने धान के बीज की पौध बनाकर रोपाई की थी। नकली बीज के कारण धान की फसल घास के रूप में खेतों में उग आई। किसान सेना प्रमुख मुकेश डागुर ने पीड़ित किसानों की भरपाई किये जाने की मांग की है। पीड़ित किसानों की सम्मानजनक भरपाई ना होने पर बड़ा किसान आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

मामला ब्लॉक क्षेत्र के गांव वरनामई का है। किसानों के बुलाने पर गांव पहुंचे किसान सेना प्रमुख मुकेश डागुर को पीड़ित किसानों ने अपनी आप बीती सुनाई है। किशन चौधरी पहलाद सिंह, गुलाब सिंह, ओम प्रकाश, मुकेश सिंह,छीतर सिंह व सुखराम सैनी समिति किसानों ने बताया है। धान के नकली बीज के कारण खेतों में धान की फसल के बजाय 70% घास उग आई है। धान के नकली बीज से हम बर्बाद हो गए हैं वहीं दूसरी फसल से भी हाथ धोना पड़ा है।

पीड़ित किसानों का₹40000प्रति बीघा नुकसान हुआ है। किसानों ने नकुल कंपनी का 152 वैरायटी धान का बीज खरीदा था। किसान सेना प्रमुख मुकेश डागुर ने धान के नकली विश्व किसने की बर्बादी की कहानी जिला कृषि अधिकारी को बताई गई है। पीड़ित किसानों का आरोप है हमने बीज विक्रेता से भरपाई के लिए कहा था।

लेकिन निजी बीज विक्रेता ने हड़का कर भगा दिया है। किसान सेना प्रमुख मुकेश डागुर का कहना है। फतेहपुर सीकरी , किरावली अछनेरा सभी क्षेत्रों में नकली बीज एवं नकली कीटनाशक दवाइयां का कारोबार जुगलबंदी से फल फूल रहा है। कृषि अधिकारी द्वारा किसानों की भरपाई नहीं की गई एवं नकली खाद बीज विक्रेता पर कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version