थाना वृंदावन पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नौगांव, छाता निवासी दो शातिर चोरों हर्षित व अमित को गिरफ्तार कर 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने अभियुक्तों को वृंदा वुड्स कट, वृंदावन से दबोचा। पूछताछ में दोनों ने कई वारदातों की स्वीकारोक्ति की। बरामद वाहनों में स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स सहित बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां भी शामिल हैं।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0-460/2025 धारा 35(1/2)/106 BNSS व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version