फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना परिसर में बृहस्पतिवार को आगंतुक कक्ष, महिला कक्ष, भोजनालय और मीटिंग हॉल जैसी आधुनिक सुविधाओं के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस विकास परियोजना को थाना परिसर की कार्यक्षमता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक जयनारायण सिंह ने मीटिंग भवन की पहली ईंट रखकर शुभारंभ किया। भूमि पूजन के दौरान उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे थाना आने वाले आगंतुकों, महिला शिकायतकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को बेहतर माहौल मिलेगा। साथ ही थाने के प्रशासनिक कार्य भी अधिक सुगमता और दक्षता के साथ संपन्न होंगे।
कार्यक्रम के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर मो. आसिफ, उप निरीक्षक राधेश कुमार, छेदीलाल, गौरव कुमार, राकेश कुमार, प्रधान अतर सिंह वर्मा, समाजसेवी त्रिभान सिंह सिसोदिया और सत्य प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि नई सुविधाओं के निर्माण से निबोहरा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पुलिस-जन सहयोग और मजबूत होगा।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता