फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद विधानसभा में विशाल तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को निकाली जाएगी। इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा द्वारा जानकारी दी गई।

विधायक छोटेलाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 14 अगस्त को देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाले पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शमशाबाद के ग्राम बांगुरी से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

तिरंगा यात्रा शमशाबाद से शमशाबाद के विभिन्न गांव में होती हुई कस्बा फतेहाबाद पहुंचेगी। जहां से अंबेडकर चौक से होती हुई गांव में होती हुई, फतेहाबाद आगरा रोड स्थित बाजिदपुर की राधिका शीतग्रह में संपन्न होगी।

विधायक ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता से भी अपील किया कि वे 14 अगस्त को देश की एकता के लिए तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version