फतेहाबाद/आगरा। बिजली के बिल में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर एक उपभोक्ता लगातार विद्युत विभाग के चक्कर का लगा रहा है। परंतु उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के पारस डेरी के नजदीक रहने वाले वीर प्रताप सिंह पुत्र राम चरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके यहां पर सोलर सिस्टम लगाया गया इसके बाद एक दूसरा विद्युत मीटर लगाया गया।

परंतु लगातार पुराने मीटर पर ही बिल आ रहे हैं, जो की पूरी तरह गलत है । नए मीटर को चढ़ाया भी नहीं गया है। कम से कम कर 4 महीने से वह लगातार विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहा है। परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वीर प्रताप ने बताया को उसने अपने घर में सोलर सिस्टम लगाया परंतु उसके बावजूद उसका बिल लगातार बढ़ा हुआ आ रहा है। इसके चलते उसे लगातार आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है।

इस मामले को लेकर उसने फतेहाबाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय में कई चक्कर भी काटे हैं  परंतु कोई समाधान नहीं हो सका। पीड़ित ने हार कर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एवं विद्युत विभाग की आला अधिकारियों की है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version