आगरा: आगरा के ताजगंज क्षेत्र में प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के पास रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। झड़प इतनी उग्र थी कि बेल्ट, लात-घूंसे और हाथापाई खुलेआम हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद अचानक शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट काफी देर तक चलती रही। हैरानी की बात ये कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी तुरंत मौजूद नहीं था।
मारपीट में कई युवक घायल हो गए। कुछ को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल इधर-उधर भागते नजर आए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
रविवार को काल भैरव मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन मंदिर परिसर और आसपास पुख्ता पुलिस व्यवस्था न होने से सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। श्रद्धालुओं के बीच हुई इस घटना से लोग भयभीत हो गए।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बेल्ट और मुक्कों से हमला करते साफ दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना ताजगंज क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल उठा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर मौजूद होती, तो हालात इतने नहीं बिगड़ते।





