📍प्रधानाध्यापक और अध्यापिका के विवाद ने पढ़ाई पर डाला असर
📍कक्षा 8 के 4 छात्र लगातार उपेक्षित
📍बीईओ ने मौके पर पहुंचकर दिया समाधान
📍निजता के उल्लंघन पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी
📍ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा)। विकासखंड फतेहाबाद के गांव बीलपुरा स्थित उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप हो गया, जब नाराज़ ग्रामीणों ने कक्षा 8 के छात्रों को पढ़ाई से वंचित रखने के विरोध में विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खासतौर पर कक्षा 8 के चार छात्रों को लगातार अनदेखा किया जा रहा था। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और शिक्षकों के रवैये पर नाराजगी जताई।
शिक्षक विवाद बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा
विद्यालय में कुल 30 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें कक्षा 8 में 4, कक्षा 7 में 5, कक्षा 1 व 2 में 6-6, कक्षा 3 में 2 और कक्षा 4 व 5 में 3-3 छात्र नामांकित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार और सहायक अध्यापिका गीता कुमारी के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है, जिसका सीधा असर छात्रों पर पड़ रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कराया समाधान
19 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शेष बहादुर सरोज ने विद्यालय में कक्षावार शिक्षण का स्पष्ट आदेश जारी किया था, लेकिन शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते आदेश का पालन नहीं हुआ। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बीईओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
बीईओ ने आदेश दिया कि अब पुरुष शिक्षक विद्यालय भवन के एक भाग में और महिला अध्यापिका दूसरी ओर से शिक्षण कार्य करेंगी, जिससे भविष्य में टकराव की स्थिति न बने।
फोटो खींचने पर दी गई चेतावनी
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने महिला अध्यापिका की अनुमति के बिना उनका फोटो खींचा। इस पर बीईओ ने रजनीश कुमार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक को दूसरे की निजता का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रेमपाल सिंह सहित निहाल सिंह, गजाधर सिंह, कप्तान सिंह, रामगोपाल, भगवती, मुन्नीलाल, धर्मवीर व अन्य ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय में शिक्षण कार्य जल्द बहाल किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।
___________