बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बड़ेवन गांव निवासी राधेश्याम आदि ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुये ग्राम प्रधान पर उनके हिस्से की जमीन पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा किये जाने का आरोप लगाया है। जमीन की पैमाइश धारा 24 के तहत लम्बित है। इससे पहले शिकायतकर्ता ने थाना दिवस, तहसील दिवस, नगर पंचायत अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव राजस्व आदि को रजिस्टर्ड शिकायती पत्र भेजकर मामले मे त्वरित कार्यवाही की मांग की थी।

लेकिन किसी भी स्तर से कोई कार्यवाही नही हुई और न ही अवैध कब्जा रोका गया। सभासद शिवनरायन चौधरी द्वारा गाटा संख्या 3043, पर शौचालय व आंगनवाड़ी केन्द्र बनवा दिया गया। शिकायतकर्ता ने लेखपाल पर उपजिलाधिकारी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में लेखपाल ने झूठी आख्या लगा दिया। शिकायतकर्ता ने कहा सभासद से लेकर पुलिस तक की मिलीभगत से जमीन हड़पी जा रही है। आदेश के बादवजूद एसएचओ ने अवैध निर्माण रोकने की कोशिश नही की। राधेश्याम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले के निस्तारण की मांग किया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version