मथुरा। दीन दयाल नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या की देवी मां शारदा का प्राकट्योत्सव एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम गुरुवार को श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवस्थापक सुनील अग्रवाल एवं डॉ. प्रकाश चंद्र द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की, जिसके पश्चात हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्या शिखा शर्मा ने बसंत ऋतु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मां सरस्वती की महिमा का गुणगान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य दिनेश सिकरवार ने वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस एवं पराक्रम दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालक वीर हकीकत राय ने स्वाभिमान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, लेकिन धर्म नहीं छोड़ा। वहीं भारत माता के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भी शौर्य और पराक्रम के साथ अंग्रेजों से संघर्ष कर राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऐसे महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
इस पावन अवसर पर विद्यालय में 60 नवीन बच्चों का विधिवत विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य परिवार के साथ प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक सहभागिता की।






