रिपोर्ट🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र सीकरी के ग्राम इम्लाबदा में एक युवक द्वारा अवैध तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इम्लाबदा निवासी युवराज सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र हरनाम सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गांव में खुलेआम तमंचा लहराते नजर आ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीकरी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और तेरा मोरी बांध के पास से आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनुज कुमार शर्मा एवं उपनिरीक्षक गौरव मालिक प्रमुख रूप से शामिल रहे। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक गतिविधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
__________