रायबरेली। जिले के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों से ईंटें ढुलवाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप है। अमावां ब्लॉक के संदी नागिन प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह छात्रों से इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ईंटें उठवाती दिख रही हैं।

वीडियो में यह भी दिखा कि रिकॉर्डिंग होते देख प्रधानाध्यापिका ने वीडियो डिलीट करने की कोशिश की और बच्चों को अंदर भेज दिया। घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है और इसे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला बताया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायबरेली के बीएसए ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version