रायबरेली। जिले के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों से ईंटें ढुलवाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप है। अमावां ब्लॉक के संदी नागिन प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह छात्रों से इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ईंटें उठवाती दिख रही हैं।
वीडियो में यह भी दिखा कि रिकॉर्डिंग होते देख प्रधानाध्यापिका ने वीडियो डिलीट करने की कोशिश की और बच्चों को अंदर भेज दिया। घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है और इसे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला बताया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायबरेली के बीएसए ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

