बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की रामपुर निवासिनी आसमा खातून पत्नी स्वर्गीय अब्दुल हक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर धोखाधड़ी से सास आमिना खातून से बीमारी की अवस्था में महमूद अहमद देवर द्वारा साजिश कर हिब्बा बैनामा करा लेने, शिकायत करने पर गांव से बाहर चले जाने, हत्या की धमकी देने के मामले में दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र मंें आसमा खातून ने कहा है कि उसके शौहर का इन्तकाल लगभग 8 साल पूर्व हो चुका है। उसके पास 7 लड़कियां फहमिदा खातून, सवीना खातून, सकीना खातून, सुमैया खातून, रूकइया खातून, सयैदा खातून, फातिमा खातून है। उसके देवर महमूद अहमद खान पुत्र सिरताज है जिन पर वह काफी भरोसा और विश्वास करती थी। उसकी सास श्रीमती अमिना खातून पत्नी स्व० सिरताज उसके साथ रहती थी जिनकी देखभाल व सेवा परवरिस वह और उसकी लडकियां ही करती थी। सास आमिना खातून को बिमार हो जाने 3 सितम्बर 2024 को सायरा नर्सिंग होम बस्ती में डा० गुफरान के यहां भर्ती कराया गया। हालत ठीक न होने पर जी०एस० हास्पिटल निकट जीवन बीमा निगम मालवीय रोड बस्ती के यहां 03-09-2024 को ही भर्ती कराया गया जो दिनांक 10-09-2024 तक भर्ती रही उसके बाद दिनांक 11-09-2024 को ले पी.एम. पर ओली हेल्थ लैब विभूती खण्ड गोमती नगर लखनऊ में जांच कराया गया और 04-10-2024 को उसकी सास श्रीमती अमिना खातून की मृत्यु हो गयी। उसका देवर महमूद अहमद जिनकी बीबी अफीफा खातून 16 साल तक मायके में रही और सास की सेवा भी नहीं किया। महमूद अहमद व उसकी बीबी अफीफा खातून दोनो न आपस में साजिस रचकर जी०एस० हास्पिटल बस्ती के कर्मचारियों को साजिस में करके सास आमिना खातून को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान महमूद ने 09-09-2024 को पांच हजार रूपया का दस्तावेज स्टाम्प अमिना खातून के नाम खरीदा और दिनांक 09-09-24 को कुमुद बिहारी मसविदाकर्ता निकट उपनिबन्धक कार्यालय सदर बस्ती थाना कोतवाली जिला बस्ती तथा गवाह कमालुददीन पुत्र अमरूल्लाह ग्राम सिहबरा पो० सल्ट्रौवा गोपालपुर व गवाह राम सुमेर पुत्र सीताराम ग्राम सिंहवरा पोस्ट सल्टौवा गोपालपुर को साजिस में करके सास अमिना खातून से बीमारी की हालत के दौरान मूल रचित दस्तावेज हिब्बा बैनामा तैयार कराकर कार्यालय कर्मचारियों व अधिकारी की साजिस से दिनांक 10-09-2004 रजिस्सी हिन्बानामा करा लिया। सास में उसका हक हिस्सा 1/2 है जिसकी दाखिल खारिज खतौनी में भी चुपके चुपके समन का तामीला फर्जी तरीके से महमूद अहमद ने करा लिया है। उसके देवर महमूद अहमद ने उसका व बेटियों की देखभाल व शादी विवाह करने की बात कहकर सवीहा खातून पत्नी जमाल अहमद निवासी छितही थाना महुली थाना धनघटा संतकबीरनगर को बेचवाकर उसका 32,50,000 रूपया उसे औरत की जात कहकर अपने पास जमाल अहमद से मांगकर महमूद अहमद ने रख लिया । उसको धीरे धीरे डेढ़ दो लाख रूपया दिया सारा पैसा बेईमानी करके हड़प लिया और उसी पैसे से सरताज मार्केट बनवा लिया है। पैसा मांगने पर महमूद अहमद व उसका लड़का मुन्ना और महमूद की औरत ने उसको गन्दी गन्दी गाली देते हुए धमकी दिया कि अगर रामपुर गांव में दिखाई दिया तो तुम्हारी हत्या करवा दूगां। और तुम लोगो को कुछ भी हिस्सा नहीं दूगां। हमारा रूपया भी हड़प लिया और धोखाधड़ी और जालसाजी से कूट रचित दस्तावेज तैयार करके जायदाद हड़प लिया है। आसमा खातून ने मांग किया है कि दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उसे न्याय दिलाया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version