मुंबई। भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत को आज एक करारा झटका लगा है। दिग्गज चरित्र अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। वह मात्र 74 वर्ष के थे। लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया। उनके निजी सहायक रमेश कडाताला ने बताया कि दोपहर में घर पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सारी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचा नहीं सका। कुछ रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक का जिक्र भी है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है।
सतीश शाह का जन्म 1951 में मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की और बाद में पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की ट्रेनिंग ली। 1978 में फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तान से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले सतीश शाह ने चार दशकों से अधिक के करियर में सैकड़ों किरदार निभाए, लेकिन उनकी असली पहचान चरित्र भूमिकाओं और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से बनी।
यादगार भूमिकाएं जो दिलों पर राज करती रहीं
सतीश शाह को टेलीविजन पर सराभाई वर्सेज सराभाई में इंद्रवर्धन सराभाई के किरदार के लिए अमर कर दिया। इस कल्ट कॉमेडी सीरीज में रत्ना पाठक शाह के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को हंसी के ठहाकों से लोट-पोट कर दिया। इसी तरह, 1984 की सुपरहिट सिटकॉम ये जो है जिंदगी में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाए, जो उस दौर की सबसे पॉपुलर शो बनी। अन्य टीवी शोज जैसे फिल्मी चक्कर और ऑल द बेस्ट में भी उनका जलवा देखने को मिला।
बॉलीवुड में भी सतीश शाह ने कई आइकॉनिक फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। जाने भी दो यारों (1983) में उनकी सатиरिक कॉमेडी ने भ्रष्टाचार पर तंज कसा, जो आज भी क्लासिक मानी जाती है। शाहरुख खान के साथ मैं हूं ना, कल हो ना हो, ओम शांति ओम, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके सपोर्टिंग रोल्स ने कहानी को मजबूती दी। आमिर खान की फना और अकेले हम अकेले तुम में भी उनका अभिनय लाजवाब रहा। परिवारिक ड्रामा हम आपके हैं कौन और रोमांटिक कॉमेडी मुझसे शादी करोगी में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कुल मिलाकर, 100 से ज्यादा फिल्मों में उनके योगदान ने उन्हें ‘चरित्र अभिनेता का बादशाह’ बना दिया।
निजी जीवन: एक संपूर्ण परिवार
सतीश शाह का विवाह डिजाइनर माधु शाह से हुआ था। उनका एक बेटा और एक बेटी है। वह हमेशा परिवार को प्राथमिकता देते थे और अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे। 2015 में उन्हें FTII सोसाइटी का सदस्य भी बनाया गया था।
सतीश शाह की विदाई के साथ भारतीय मनोरंजन जगत ने एक ऐसा कलाकार खो दिया, जिसकी हंसी और अभिनय सदियों तक याद रहेगा। उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अंतिम संस्कार की जानकारी जल्द जारी होने की संभावना है। ओम शांति।






