मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, महोली रोड मथुरा में वन महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कक्षा 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वृक्षों के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रा मुस्कान सिंह और भारती सिंह ने आयुर्वेदिक पौधों की विशेषताओं तथा उनके औषधीय गुणों की जानकारी दी। वहीं छात्राएं साधना छौंकर व आरजू सिंह राणा ने कंपोस्ट खाद के निर्माण और उपयोग की विधि को सरल और व्यावहारिक रूप में समझाया।
विद्यार्थियों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन तीक्षा विश्वास व आयुषी अग्रवाल ने सराहनीय ढंग से किया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने कहा,
“वृक्ष न केवल पर्यावरण के संतुलन में सहायक हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और जैविक विरासत के प्रतीक भी हैं। विद्यालय में ऐसे आयोजनों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति सजगता उत्पन्न होती है।”
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा, ममता शर्मा, रश्मि मायर, अर्पिता सारस्वत, प्रशांत चौधरी, उमाशंकर गौतम, हिमेश सारस्वत, सिमरन अरोड़ा, संध्या वर्मा, महेशपाल सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।