आगरा। बीते दिनों कानपुर में आई लव मुहम्मद के बैनरों को प्रशासन के द्वारा हटाया गया था और कुछ मुस्लिम नौजवानों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिस की वजह से मुस्लिम समाज में रोष का माहौल है, जगह जगह मुस्लिम समाज आई लव मुहम्मद के बैनर लगा रहा है।

शुक्रवार जुमे की नमाज़ के बाद उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने रुनकता में भी आई लव मुहम्मद के बैनर तले विरोध किया।  उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के पदाधिकारी आबिद कुरैशी ने कहा कि आई लव मुहम्मद

ये पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा लिया जाने वाला नाम है और मुहम्मद से मुहब्बत करने वालों की तादात भी दुनिया में सबसे ज़्यादा है, मुहम्मद से मुहब्बत करना हमारा अधिकार है, इसको हमसे कोई नहीं छीन सकता, हम मुहम्मद वाले थे, हैं और मरते दम तक रहेंगे, इंशाअल्लाह और ये बात हम डंके की चोट पर बोलते हैं आई लव मुहम्मद।

उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के जिला अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी ने कहा प्रशासन को हर काम सोच समझ कर करना चाहिए।

आई लव मुहम्मद के बैनर को हटाने वालों को मुस्लिम समाज से माफी मांगनी चाहिए और संविधान ने हमको इजाज़त दी है, अगर आई लव मुहम्मद कहने या लिखने से सज़ा होती है तो हम मरते दम तक आई लव मुहम्मद बोलते रहेंगे।

मौके पर मुन्तक़ीम कुरैशी, आरिफ अल्वी, इरफान भाई, सलमान कुरैशी, कैफ, सुलेमान, फैजान, अरबाज़ आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माईल

error: Content is protected !!
Exit mobile version