फतेहाबाद/आगरा। देशभक्ति का जज्बा वैसे तो हर व्यक्ति के अंदर होता है लेकिन इसे बयां करने का तरीका सबका अलग-अलग है।आगरा के फतेहाबाद में देशभक्तों की टोली तैयार करने के लिए एक रिटायर्ड फौजी सैकड़ों युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दे रहा है। इसके पीछे इन युवाओं को फौज में भेजकर देश सेवा में लगाना है।

फतेहाबाद के राजकीय महाविद्यालय में होती है ट्रेनिंग

आगरा फतेहाबाद निवासी अमित आर्यन फौज से रिटायर हो गए लेकिन उनके अंदर देश सेवा का जज्बा कम नहीं हुआ। रिटायर होने के कुछ समय बाद उन्होंने युवाओं को फौज में भेजने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलने की ठानी और एक-एक युवा को जोड़कर करीब सैकड़ो युवाओं की टोली तैयार कर ली।

अमित अब युवाओं की फतेहाबाद क्षेत्र के सैकड़ो युवा और बच्चों को वह पिछले 15 साल से रोजाना सुबह-शाम ट्रेनिंग देते हैं ताकि वे ट्रेनिंग पाकर आर्मी में भर्ती हों और अपने पैरों पर खड़े होने के साथ-साथ देश की सेवा कर सकें।

अमित आर्यन ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग के बाद फतेहाबाद क्षेत्र के 1500 युवा आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वह इस विशेष ट्रेनिंग सेंटर में आकर निशुल्क प्रशिक्षण लें और देश सेवा के लिए आर्मी जॉइन करें।

फतेहाबाद क्षेत्र में एक स्पोर्ट स्टेडियम ना होने की वजह से क्षेत्र के युवा तैयारी करने से चूक रहे हैं. जिसको लेकर अमित आर्यन ने सरकार से मांग की है कि फतेहाबाद क्षेत्र में एक छोटा मिनी स्टेडियम होना चाहिए. जिससे यहां के युवा अच्छी तैयारी कर सकें।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version