खेरागढ/आगरा। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), लखनऊ ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, खेरागढ़ में छात्राओं की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के अंतर्गत विद्यालय को कम्प्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर प्रदान किए गए।

डिजिटल शिक्षा पर जोर

कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों, श्री नितिन कुमार और श्री अभिषेक मंगल ने छात्राओं को डिजिटल शिक्षा और आधुनिक तकनीक के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता से न केवल छात्राओं को अध्ययन और परियोजना कार्यों में मदद मिलेगी, बल्कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और रोजगार के अवसरों में भी सक्षम होंगी।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर खेरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार गर्ग ‘गुड्डू’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नारायण प्रसाद शर्मा के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी श्री गिर्राज किशोर, किशोर गुप्ता, नरेंद्र लवानिया, धर्मेंद्र वर्मा और धीरज मित्तल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

कम्प्यूटर कक्ष के लिए आश्वासन

कार्यक्रम के दौरान श्री सुधीर कुमार गर्ग ने आश्वासन दिया कि वे विद्यालय में एक सभा कक्ष (हॉल) के निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस कक्ष से कम्प्यूटर कक्ष की अवसंरचना को बेहतर बनाया जा सकेगा, जिससे सभी छात्राएँ इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकेंगी।

विद्यालय और समुदाय ने जताया आभार

विद्यालय परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक के इस नेक प्रयास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि इस तरह के सहयोग से क्षेत्र की छात्राओं के लिए भविष्य में नई संभावनाएँ खुलेंगी और वे डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version