आगरा। खेरिया मोड़ स्थित मिलन वाटिका में उस्मानी राष्ट्रीय मंच ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया।

उद्देश्य था समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित करना। मंच पदाधिकारियों ने कहा—शिक्षा ही प्रगति की कुंजी है, ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाते हैं।

अजीज उस्मानी, शाकिर उस्मानी, सत्तार उस्मानी, अकबर उस्मानी, चंचल उस्मानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बच्चों को प्रेरित किया गया और आश्वासन दिया गया कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि शिक्षा का स्तर और ऊँचा हो।

error: Content is protected !!
Exit mobile version