मथुरा, उत्तर प्रदेश।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोवर्धन तहसील के विभिन्न शहीद स्थलों पर स्वच्छता व सम्मान अभियान चलाया। इस दौरान शहीद स्मारकों की सफाई कर शहीद प्रतिमाओं पर पुष्पमालाएं अर्पित की गईं और शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से शहीद सोरेन सिंह (नगरिया), शहीद पुष्पेंद्र सिंह (नगला खूटिया), शहीद सुनील कुमार (नगला खारी) सहित कई गांवों में कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में भाजपा मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विधायक मेघश्याम ठाकुर, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, हेमराज चौधरी, प्रताप सिंह, हेमराज कुंतल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। यह अभियान शहीदों के त्याग और स्वच्छ भारत के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version