इटावा। शहर के पक्का तालाब चौराहा,पुरबिया टोला रोड पर शुक्रवार को इटावा किडनी एण्ड स्टोन क्लिनिक का मुख्य अतिथि के रूप में यूपी यू एम एस सैफई के भूतपूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर-डॉक्टर मोहन सिंह ने शुभारंभ करते हुए कहा कि अब इटावा के लोगों को यहां के सर्वप्रथम यूरोलॉजिस्ट सीनियर सुपर स्पेशलिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन द्वारा इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

डॉक्टर सिंह ने कहा कि 18 वर्षों के अनुभवी गुर्दा,मूत्र एवं सेक्स रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रोस्टेट व गुर्दे की पथरी का दूरबीन एवं लेजर विधि द्वारा सफलतम इलाज भी यहां के लोगों को आसानी से मिल सकेगा,उपरोक्त रोगों के मरीजों को अब कानपुर, ग्वालियर व आगरा जैसे दूरस्थ शहरों में इलाज के लिए भागना नहीं पड़ेगा।

इस मौके पर यहां पहुंचे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल प्रोफेसर-डॉक्टर प्रशांत गुप्ता,यूपी यू एम एस सैफई के सीएमएस एसपी सिंह, सैफई के ही वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर सोमेंद्र पाल सिंह,डॉक्टर अनिल शर्मा, डॉक्टर एम ए खान, पूर्व सीएमओ डॉक्टर वी के गुप्ता, डा.हिमांशु यादव, डा.के.एस.भदौरिया, डा.वएस सी गुप्ता ने भी कहा कि इटावा सहित आसपास जिलों के किडनी व गुर्दे की पथरी से पीड़ित मरीजों को यहां उचित व सफलतापूर्वक समाधान तथा इलाज आसानी से मिल सकेगा।

शुभारंभ अवसर पर क्लीनिक के संस्थापक व सर्जन डॉक्टर प्रवीन सिंह व आकांक्षा वर्मा के साथ डॉक्टर शत्रुघन सिंह चौधरी, सुमन वर्मा, इं.श्वेता वर्मा, इं.रानू वर्मा, प्रमोद वर्मा, अंजुला वर्मा, अलंकृत वर्मा, सिद्धान्त वर्मा, प्रनिका एस सिंह,अतुल वर्मा, प्रयांक व सिद्धि आदि ने आए हुए वरिष्ठ चिकित्सकों व आगंतुकों का स्वागत व सम्मान किया।

  • रिपोर्ट – अजय कुमार सिंह कुशवाह

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version