फतेहाबाद/आगरा: जिले में यूरिया की कालाबाजारी के बीच सरकारी केंद्रों पर इसकी बिक्री निर्धारित दरों पर जारी है। इसी क्रम में फतेहाबाद के इफको बाजार केंद्र बाजिदपुर पर यूरिया खरीदने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। किसान सुबह से ही केंद्र पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, खुले बाजार में यूरिया की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में सरकारी खरीद केंद्रों पर यूरिया 266.50 रुपये प्रति बैग की सरकारी दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए थे।

इफको बाजार केंद्र के प्रभारी विकास यादव ने बताया कि उनके पास यूरिया के 1024 बैग का स्टॉक उपलब्ध है। दोपहर 2 बजे तक 400 बैग का वितरण किया जा चुका था। उन्होंने बताया कि प्रति पांच बीघा जमीन पर दो बैग यूरिया का वितरण किया जा रहा है, जिससे किसानों को राहत मिल रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version