गोरखपुर। शाहपुर के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस प्रशिक्षण के लिए आई महिला रिक्रूटों ने अव्यवस्थाओं को लेकर जोरदार हंगामा कर दिया।
महिला रिक्रूटों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। गुस्साई रिक्रूटों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रेनिंग कैंपस के भीतर जाने से साफ इनकार कर दिया। इसी दौरान गर्मी और तनाव के कारण कई महिला रिक्रूट बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
गंभीर आरोप: खुले में नहाने को मजबूर, कैमरों से निजता भंग
महिला रिक्रूटों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में एकमात्र आरो मशीन है, जिससे उन्हें दिन भर में मात्र आधा लीटर पानी दिया जा रहा है। पंखे और वॉटर कूलर की संख्या भी बेहद कम है। बाथरूम की कमी और गंदगी ने हालात बदतर कर दिए हैं।
रिक्रूटों का कहना है कि बाथरूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण वे खुले में नहाने को मजबूर हैं। जब उन्होंने इन समस्याओं को उठाया तो आईटीसी प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
कमांडेंट और पुलिस अधिकारी मौके पर
सूचना मिलते ही पीएसी कमांडेंट और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिक्रूटों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं।
________________