झांसी: नगर निगम के वार्ड नंबर 39 में मंडलीय कमांडेंट एवं प्रशिक्षण होमगार्ड की दो मंजिला इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। यह बिल्डिंग अंग्रेजों की समय की है। यहां पर होमगार्ड को प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन अब वह बंद कर दिया गया है। लेकिन कार्यालय आज भी यहां पर चल रहा है।
चार कर्मचारी तैनात हैं जो अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। हाल ही में हुई लगातार बारिश से इमारत में जगह जगह दरारें आ गईं है, मिट्टी और ईट गिरने लगे हैं। इमारत की दीवार और छत पूरी तरह दीमक और हरी घास से पट चुकी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बुजुर्ग मीरा रावत ने बताया कि वह 40 साल से इस बिल्डिंग को इसी तरह देख रही हैं यह पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, कभी भी गिर सकती है।
कई बार इसको लेकर शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। उन लोगों को हमेशा यही भय लगा रहता है कि यह बिल्डिंग पता नहीं कब गिर जाए। पार्षद प्रतिनिधि राहुल तिवारी ने बताया कि यह है होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर है, अंग्रेजों के समय की यह इमारत जर्जर है। इसकी शिकायत डीएम, नगर आयुक्त से काफी बार कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यदि इमारत गिरती है तो इसके आसपास के मकान इसकी चपेट में आ जाएंगे, यहां गाडियां और बच्चे भी निकलते रहते हैं कोई जनहानि ना हो इसीलिए प्रशासन से अनुरोध है कि इस दो मंजिला इमारत की एक मंजिल को गिरा दी जाए ताकि कोई बड़ी अप्रिय घटना ना हो।