प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षाएं फरवरी 2026 में आयोजित होंगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक होंगी।
छात्रों को 5 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। यूपी बोर्ड ने पूरे शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर भी जारी किया है, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन और तैयारी पूरी करें ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो।
____________