आगरा: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़े अंतरराज्यीय GST चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह ने फर्जी (बोगस) फर्मों के जरिए सरकार को 500 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व क्षति पहुंचाई। STF की मेरठ यूनिट ने मास्टरमाइंड दिलशाद मलिक सहित 8 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांच में पता चला कि गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों से कई राज्यों में बोगस फर्में रजिस्टर कराईं और बिना किसी वास्तविक खरीद-बिक्री के फर्जी इनवॉयस जारी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत फायदा उठाया। ये फर्में उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, लखनऊ के अलावा तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और असम जैसे राज्यों में सक्रिय थीं।

खास तौर पर आगरा में पंजीकृत ‘शर्मा इंटरप्राइजेज’ नाम की एक फर्जी फर्म के जरिए अकेले 137 करोड़ रुपये की GST चोरी का आकलन किया गया है। गिरोह के सरगना दिलशाद मलिक मेरठ और गाजियाबाद में अकाउंटेंसी का काम करता था और अपने साथियों के साथ मिलकर यह नेटवर्क चलाता था। आरोपियों के पास से 50 से अधिक ईमेल आईडी और फर्मों के लॉगिन डिटेल्स मिले हैं।

यह कार्रवाई आगरा के लोहामंडी थाने में दर्ज एक पुराने मामले की जांच के दौरान हुई। STF ने मेरठ और दिल्ली-NCR में छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा। आगे की जांच जारी है और और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version