मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात कुख्यात अपराधी आकाश उर्फ मलिंगा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में दर्ज मुकदमा संख्या 361/25 धारा 309(4) बीएनएस के तहत वह वांछित चल रहा था। शुक्रवार रात क्लेन्सी स्कूल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा हेतु की गई फायरिंग में वह घायल हो गया। घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने उसके कब्जे से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, सोने जैसा प्रतीत होने वाली चैन, दो अंगूठियां, मांग टीका, 1250 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।आरोपी आगरा जिले के थाना एकता क्षेत्र के ग्राम चमरौली का निवासी है, वर्तमान में थाना सदर बाजार क्षेत्र के ग्राम बाढ़पुरा में रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ आगरा के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, डकैती, चोरी के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version