लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी राज्य में अपना संगठन मजबूत करने में जोर-शोर से लगी है और सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि, गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़ा गया है।

मुंबई में कांग्रेस के नॉर्थ इंडियन सेल के कार्यक्रम के दौरान यूपी प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। पांडे ने बताया कि पार्टी ने अब तक 1.69 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर दिए हैं, जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान में मतदाता सत्यापन का काम कर रहे हैं। साथ ही करीब दो लाख कार्यकर्ताओं का पंजीकरण और प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। जमीनी स्तर पर संगठनात्मक काम तेज कर दिया गया है।

सपा का रुख:

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कांग्रेस की तैयारी पर कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन गठबंधन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, “हर पार्टी को खुद को मजबूत करने का हक है। भाजपा को हराने के लिए सहयोगी दलों का साथ जरूरी है। दोस्ती मुश्किल वक्त में निभाई जाती है।” सपा खुद को जमीन से जुड़ी पार्टी बताते हुए अखिलेश यादव को विपक्ष का प्रमुख चेहरा मानती है।

कांग्रेस का स्टैंड:

अजय राय ने साफ किया कि संगठन मजबूत करने का काम जारी है और 403 सीटों पर तैयारी हो रही है। अकेले लड़ने के सवाल पर बोले, “कई राज्यों में कांग्रेस मजबूत हुई है, लेकिन यूपी में रणनीति हाईकमान तय करेगा।” इंडिया गठबंधन मजबूत है और पिछले चुनाव में सपा-कांग्रेस सहयोग से दोनों को फायदा हुआ था। नेता तारिक अनवर ने भी संगठन को प्राथमिकता बताया।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस अपनी ताकत बढ़ाकर सपा से बेहतर सीट शेयरिंग की कोशिश कर रही है, लेकिन अंतिम तस्वीर 2027 से पहले साफ होगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version