फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा क्षेत्र के गांव रामपुर में विगत गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने किसान की करब में आग लगा दी। इस घटना में किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
निबोहरा के गांव रामपुर निवासी किसान बांकेलाल पुत्र लज्जाराम की करब में गुरुवार रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर लगभग 300 करब पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसके अलावा करब के पास रखा अन्य सामान भी आग में नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही निबोहरा पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





