मुरैना/मप्र: नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं करने पर पूर्व पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त को चश्मा भेंट करते हुये भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही करने की मांग की इस अनोखे आंदोलन में मुरैना शहर के विभिन्न दलों के नेता एवं कार्यकर्त शामिल रहे पिछड़ा वर्ग नेता राजेश राठौर और पूर्व पार्षद दिलीप सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो नगर निगम के खिलाफ जंगी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
इस अवसर पर पार्षद इस्लाम खां गद्दू, पुर्व पार्षद गौरव यादव, पुर्व पार्षद रामोतार नेगी, लोकेंद्र सिंह यादव,बबलू शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा रहीस खां, महेश रजक जिला अध्यक्ष, निरंजन राठौर, रामधन राठौर, रामबाबू प्रजापति, रामरतन राठौर, सोनू राठौर, वीरेन्द्र राठौर, सोरव राठौर, आकाश राठौर, राजू राठौर, किशोर राठौर, नरेश राठौर, संदीप राठौर, बिष्णु राठौर, महेश यादव, सोनू यादव, किशोर यादव, बाबूलाल श्रीवास, अशोक श्रीवास किशन राठौर,अजय महौर,आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





