मथुरा। नारी सशक्तिकरण को नई दिशा देते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद मथुरा के थाना राया में एक अनोखी पहल देखने को मिली। शनिवार को चाय बेचने वाले शशिपाल शर्मा की पुत्री गरिमा शर्मा को एक दिन के लिए थाना राया का थाना प्रभारी बनाया गया।
राया के जनता इंटर कॉलेज की छात्रा गरिमा शर्मा ने थाना प्रभारी की कुर्सी संभालते ही फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गरिमा शर्मा ने बताया,
“मेरे पिताजी मथुरा के क्वालिटी तिराहे पर चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं और माता जी गृहणी हैं। आज जब मैं थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी, तो महसूस हुआ कि लोग कितनी उम्मीदों के साथ अपनी समस्याएँ लेकर थाने आते हैं। एक अच्छे थाना प्रभारी को हर व्यक्ति की बात निष्पक्ष रूप से सुननी चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा कायम रहे।”
मिशन शक्ति के इस प्रेरणादायक आयोजन ने यह संदेश दिया कि परिस्थितियाँ नहीं, संकल्प इंसान को बड़ा बनाता है। गरिमा शर्मा जैसी बेटियाँ समाज में नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण पेश कर रही हैं।
