मथुरा। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद मथुरा में नारी सशक्तिकरण की एक नई मिसाल देखने को मिली, जब राजकीय हाई स्कूल लोहवन की कक्षा 10 की छात्रा लवली को एक दिन के लिए जिलाधिकारी मथुरा का दायित्व सौंपा गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लवली का स्वागत करते हुए उन्हें जिलाधिकारी का पदभार सौंपा।

एक दिन की जिलाधिकारी बनी लवली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई की और लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को गंभीरता और संवेदनशीलता से निभाते हुए सबका दिल जीत लिया। जनसुनवाई के दौरान कठमालिया थोक, छाता तहसील निवासी मुकेश कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिव्यांग प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उनके इस निर्णय की उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रशंसा की।
मीडिया से बातचीत के दौरान लवली ने कहा कि हर लड़की को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बालिकाओं को इंटरनेट का उपयोग शिक्षा के लिए करने की सलाह दी और कहा कि किसी भी अनुचित व्यवहार की स्थिति में उन्हें बिना हिचकिचाहट अपने माता-पिता, विशेषकर मां से बात करनी चाहिए।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लवली की आत्मविश्वासपूर्ण कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “मिशन शक्ति जैसी पहल छात्राओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देती है।” उन्होंने कहा कि “एक दिन की डीएम” कार्यक्रम से छात्राओं में प्रशासनिक समझ और आत्मविश्वास का विकास होगा।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद में मेधावी छात्राओं ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे थाना प्रभारी, सीओ, बीएसए, बीडीओ, सीएमएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि का दायित्व एक दिन के लिए संभाला। इस पहल से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की भावना को नई दिशा मिल रही है।
विद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने लवली की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उसने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।