फतेहाबाद/आगरा। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर जिसमे समान कार्य के लिए समान वेतन, डीए, स्वास्थ्य बीमा, पूरे उत्तर प्रदेश में दो माह से संविदा कर्मियों को वेतन न मिलने आदि मांगों को लेकर रविवार को सभी कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को उनके कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा तथा संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की मांग की है ।
वही सभी कर्मचारियों ने रविवार को ही एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव को भी सौंपा। इस दौरान सभी कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने की अपील की।इस दौरान एनएचएम जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, डॉक्टर शालिनी, डॉक्टर कपिल, दामोदर सिंह, रूबी बघेल, गजेंद्र बंसल, सोनम शर्मा, योगेन्द्र, विशाल ,सोनम, वीरेश, रविकांत इं द्रपाल, अजहर खान, रणवीर आदि उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता