बेवफा पत्नी: पति बर्दाशत नहीं कर सका पत्नी की बेवफाई,आहत युवक ने दी जान,दिल दहला देने वाली घटना…

वीडियो में शख्स कह रहा है कि मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना, मैं मरना नहीं चाहता था. इसके बाद शख्स ने खुदकुशी कर ली,

कहते हैं कि एक इंसान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन धोखा नहीं. कुछ ऐसा ही झांँसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले उस शख्स के साथ हुआ, जिसने आत्महत्या करने की ठानी और मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया. वीडियो में उसने अपनी सारी व्यथा बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है. डालचंद्र ने अपनी पत्नी के धोखे से परेशान होकर एक ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरा परिवार एक तरह से ख़त्म कर दिया. डालचंद्र ने अपनी पत्नी का नाम लेते हुए एक वीडियो बनाया और अपनी जान दे दी.

खुदकुशी करने वाले ने वीडियो में क्या कहा


वीडियो में शख्स कह रहा है कि मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना, मैं मरना नहीं चाहता था,

झांँसी जनपद के लहचूरा थानाक्षेत्र के ग्राम इमलौटा निवासी डालचंद्र अहिरवार की शादी 2015 में घाट कोटरा की रहने वाली महिला से हुई थी. उसका 8 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है. शादी के कुछ साल पहले डालचंद्र प्राइवेट नौकरी करने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ गया था, जहां वह पत्नी और बच्चों को भी अपने साथ ले गया था. मृतक के ममेरे भाई विनोद ने बताया कि डालचंद्र परिवार के साथ बहादुरगढ़ में रहता था, जबकि मेरा परिवार फरीदाबाद में रहता था,

पत्नी का मकान मालिक से प्रेम प्रसंग


एक महीने पहले डालचंद्र अचानक मेरे पास आया और रोने-पीटने लगा. यह देख उसे शांत कराया और जानकारी ली तो उसने बताया कि मेरी पत्नी का मकान मालिक से प्रेम प्रसंग है. विरोध करने पर मुझे उसी से पिटवा दिया और मोबाइल भी छीन लिया. परिजन बता रहे हैं कि डालचंद्र अपने घर रहने लगा और उसकी पत्नी मायके चली गई. डालचंद्र ने पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी, अब पत्नी जमीन बेचने की बात कह रही थी. उसके परिवार वाले भी पत्नी का ही साथ दे रहे थे.

मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना


इससे आहत होकर डालचंद्र ने जहर खाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि मरने से पहले मृतक ने स्वयं एक वीडियो बनाया है. मरने से पहले बनाए वीडियो में डालचंद्र कह रहा है. गौर से देख लो, मैं हूं. 3 दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन शरीर से जान बहुत मुश्किल से निकल रही है. कल भी मरने की सोच रहा था, लेकिन मर नहीं पाया, आज मैं मर जाऊंगा. याद रखना, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना. मृतक के साले नंदकिशोर का दावा है कि 29 अक्टूबर को जीजा आए थे. अपनी बेटी से मिले और उसे 50 रुपए दिए, फिर बाइक लेकर चले गए. 31 अक्टूबर की देर रात को फिर से आए. मां ने देखा तो घर के बाहर पड़े थे, तब पुलिस को बुलाया,

नेहा श्रीवास मंडल ब्यूरो चीफ, झांसी (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) नेहा श्रीवास एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखती हैं। बीते 3 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बनी हुई हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version