मुरैना/मप्र: शासन के निर्देशानुसार 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक ’’दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान’’ चलाया गया। अभियान के तहत 09 अक्टूबर को मुरैना जिले के अधिकतर ग्रामों में पशुपालन विभाग के अलावा एसडीएम व तहसीलदारों ने भी पशुपालकों से संवाद किया और खेती के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया।
डिप्टी डायरेक्ट बैटनरी श्री बीके शर्मा ने कैलारस और पहाडगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने 10 से अधिक गौवंश या भैंसवंश पालने वाले पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुपालकों से संपर्क किया। उन्होंने नस्ल सुधार, पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य के बारे में भी किसानों से चर्चा की।
उन्होंने ग्राम गुर्जना में पशुपालक नीरज शर्मा के यहां पशु नस्ल सुधार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार रजपुरा में सरपंच श्री जगदीश गुर्जर के घर पहुंचकर दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान की जानकारी दी। भ्रमण पर उनके साथ एबीपीओ डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. विनोद शर्मा उपस्थित थे। इसी प्रकार अम्बाह एसडीएम श्री रामनिवास सिकरवार ने अम्बाह विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दोहरा में पहुंचकर पशुपालकों को सलाह दी।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान