फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में शनिवार को मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं द्वारा बालिका शिक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में शिक्षा के महत्व को उजागर करना और उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशासनिक प्राचार्य प्रो. अरुणा त्रिपाठी ने कहा कि बालिकाएं शिक्षा के माध्यम से ही सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती हैं वहीं, मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. वंदना शर्मा ने संचालन करते हुए कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। हमें बेटियों को भी बेटों के समान अवसर देने होंगे।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थितजनों को महिला एवं बालिका सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजधारी यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें विज्ञान संकाय की साफ-सफाई की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ. आलोक कटारा, डॉ. धनवंती चंचल, डॉ. प्रियंका, डॉ. बेद प्रकाश सिंह, डॉ. नेत्रपाल सिंह, नवीन कुमार, प्रवेंद्र सिंह, श्री किरोड़ी, गोपाल सिंह सहित सभी अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।.
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता