फतेहाबाद/आगरा: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत शुक्रवार को थाना क्षेत्र निबोहरा स्थित जेडीएम इंटर कॉलेज, पुरा भगतू निबोहरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद अमीषा ने की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस दौरान महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया गया तथा समाज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति सभी को संकल्प दिलाया गया। साथ ही भारत सरकार द्वारा लागू नए कानूनों और धाराओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में छात्रों को कॉलेज में स्थापित शिकायत पेटिका में अपनी समस्याएं दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जयनारायण सिंह थाना निबोहरा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता