फतेहाबाद/आगरा: शनिवार सुबह करीब 6:45 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 12.400 पर हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों की पहचान पंकज पुत्र नवलराय उम्र लगभग 35 वर्ष एवं विनोद पुत्र बालेश्वर उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम व थाना मेथीं, जिला चंपारण बिहार के रूप में हुई है।
दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे और गुरुग्राम से अपने घर बिहार लौट रहे थे। बताया गया कि अधिक रफ्तार के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और टकराने के बाद दोनों सड़क किनारे लगी जाली के पास गिर पड़े, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पाकर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी तथा चौकी प्रभारी नदौता डौकी अनुज नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






