मथुरा। थाना छाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएल स्कूल कट के पास सर्विस रोड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 665 ग्राम अवैध नशीला पाउडर एल्प्राजोलम बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अलीजान उर्फ हल्ली, संजय (दोनों निवासी भरतपुर राजस्थान) और राजेन्द्र (निवासी होडल हरियाणा) के रूप में हुई है। इनके पास से क्रमशः 260, 205 व 200 ग्राम नशीला पाउडर मिला। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह सहित सात पुलिसकर्मी शामिल रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version