मथुरा। थाना राया पुलिस ने ठगी कर ले जायी गई मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए 23 अगस्त 2025 की रात लगभग 11:10 बजे बरेली–जयपुर हाइवे, यमुना एक्सप्रेसवे पुल से आगे से आरोपी कृष्ण कुमार (36 वर्ष) पुत्र हरिओम निवासी एटा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से हीरो स्पलैण्डर मोटरसाइकिल (UP85BF8164) बरामद की गई। अभियुक्त पर थाना राया में मु0अ0सं0 299/25 धारा 316(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्र0नि0 अजय कौशल, उ0नि0 राहुल कुमार, का0 हरगोविन्द व का0 ओमप्रकाश शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version