फतेहाबाद/आगरा: गुरुवार शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 32 के पास एक सड़क हादसा हो गया। आगे चल रही एक टैक्सी में पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजे फिरोजाबाद के उरावर निवासी आकाश पुत्र विनोद कुमार अपनी हुंडई ऑरा टैक्सी (UP 83 DT 6832) चला रहे थे। उनके साथ शनी पुत्र नागर पाल, गोपाल पुत्र सुशील कुमार और संदीप कुमार पुत्र कृपालु सिंह भी सवार थे। ये सभी दिल्ली से मथुरा में सवारियां उतारकर अपने घर उरावर लौट रहे थे। डायवर्जन पर चालक आकाश ने ब्रेक लगाए।
इसी दौरान, पीछे से आ रही मारुति जेन कार (HR 26 RW 0586) ने टैक्सी में टक्कर मार दी। इस कार को गुड़गांव, हरियाणा के अभिनव पुत्र राकेश कुमार चला रहे थे। उनके साथ उनके पिता आर के दुबे, मां श्रीमती अंजली दुबे और भाई अभिषेक भी मौजूद थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना में मारुति जेन में सवार अभिषेक के सिर में चोट आई है। उन्हें तुरंत एटलस एंबुलेंस 27 की मदद से उनके माता-पिता के साथ सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा 5, चौकी इंचार्ज लुहारी मय फोर्स, पीआरवी 0025, एटलस एंबुलेंस 27, एटलस सेफ्टी टीम और क्रेन मौके पर पहुंचे। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधा मोहन द्विवेदी ने भी राहत कार्य का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को चौकी लुहारी भेज दिया गया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





