वृंदावन जा रहे युवकों की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, महिला की इलाज के दौरान मौत
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा)। थाना डौकी क्षेत्र में आगरा– फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कुलदीप (28) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी परसनी, थाना नंदीगांव (जालौन) अपने मित्र विशाल पुत्र उदयवीर के साथ बाइक से वृंदावन दर्शन के लिए रवाना हुए थे। डौकी क्षेत्र के नगला देवहंस के पास एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर आगरा की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से हो गई, जिस पर सोनू व उसकी पत्नी रामा (40) निवासी नगला मदें सवार थे।
हादसे में कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल, सोनू और रामा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना डौकी के प्रभारी योगेश कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान रामा ने दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि मृतका रामा आगरा के राजपुर क्षेत्र स्थित ‘कर्नल विराट लैंड स्कूल’ में कार्यरत थीं। वहीं विशाल और सोनू की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करने के खतरे की ओर इशारा करता है।
______________