फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर टैक्टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आगरा में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार दोपहर आकाश पुत्र शिवशंकर निवासी पुराने कोट के सामने पुलिस चौकी धौलपुर बस स्टैंड राजाखेड़ा धौलपुर अपने मामा के घर फिरोजाबाद से बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर छोटी बसई फतेहाबाद के पास पहुंचे तभी निबोहरा की तरफ से तेज गति और अंधा मोड़ पर बाइक में सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी बाइक सवार को ट्रैक्टर चालक घसीटते हुए सड़क किनारे खंदी में चला गया। और टैक्टर ट्राली के वोट पर बैठे यशपाल पुत्र जगदीश निवासी शंकरपुर थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद भी टैक्टर के बोनट से गिरने से गिर पड़ा। जिससे बाइक सवार आकाश और टैक्टर के बोनट पर बैठे यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। और टैक्टर चालक टैक्टर को छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों अस्पताल भिजवाया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version