रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। गांव भोलपुरा में गुरुवार सुबह बच्चों के बीच हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते बड़ों की भिड़ंत में तब्दील हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी आशीष पुत्र बबलू और कृष्णा पुत्र चंद्रभान के बीच खेलते समय कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। बच्चों के झगड़े की भनक जब परिजनों को लगी तो वे भी आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।

इस विवाद में बबलू की पत्नी रीमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत फतेहाबाद के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष के एक लड़के को हल्की चोटें आई हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


error: Content is protected !!
Exit mobile version