फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के पेतीखेड़ा मोड़ साइकिल ट्रैक पर दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ही लोग घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक को उसके परिजन निजी अस्पताल में ले गए, वही दूसरे बाइक सवार को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र तूफान सिंह निवासी जगराजपुर शुक्रवार दोपहर बाइक से आ रहे थे इसी बीच पेतीखेड़ा मोड पर साइकिल ट्रैक पर सामने से आई दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते अशोक तथा दूसरी बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
उक्त युवक को तत्काल उसके परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए । वहीं अशोक को उसके परिजनों ने फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता