रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा : नगला पाटम गांव के समीप गुरुवार देर शाम नहर की पटरी कट जाने से लगभग दो हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और सिंचाई विभाग सक्रिय हो गया।

तहसीलदार बबलेश कुमार और सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नहर की पटरी करीब आठ फीट चौड़ाई में कट गई थी। मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान लोकेन्द्र सिंह और रोजगार सेवक भी उपस्थित रहे। जेसीबी मशीन की मदद से कटाव को रात करीब 11 बजे तक पूरी तरह बंद कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की जाती, तो खड़ी फसल को भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल प्रशासन और सिंचाई विभाग ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।

सूत्रों के अनुसार, नगला पाटम गांव के समीप स्थित गोदूपुरा गांव के पास एक भारी नीम का पेड़ नहर में गिर गया था, जिससे नहर की पटरी करीब आठ फीट तक कट गई थी। इसी के चलते जल रिसाव हुआ और खेतों में पानी भर गया।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version