ग्रामीणों में दहशत, अभिभावकों ने उठाई आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की मांग

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद (आगरा)।  शुक्रवार सुबह फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब स्कूल जाते समय दो मासूम छात्र आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो गए। इस हमले में कक्षा 2 के छात्र आशीष पुत्र बदन सिंह और कक्षा 3 के छात्र जितेंद्र पुत्र रामदीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के साथ एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र रोज की तरह विद्यालय जा रहे थे कि तभी रास्ते में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चों को बचाया।

इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। अभिभावकों ने चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि गांव में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर अविलंब नियंत्रण पाया जाए।

ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

____________________

Exit mobile version