फतेहपुर सीकरी/आगरा। नेशनल हाईवे जयपुर आगरा रोड पर 20 सितंबर शनिवार की रात को मैक्स एवं ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में मैक्स चकनाचूर हो गई जिसमें चालक एवं परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शनिवार की रात 12:00 बजे करीब जयपुर आगरा हाईवे रोड रसूलपुर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास आगरा की तरफ से आ रही मैक्स एवं भरतपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की भिढ़न्त हो गई जिसमें मैक्स के परखच्छे उड़ गए मैक्स चालक कमल भाई पुत्र जीतू भाई निवासी सरखेज अहमदाबाद गुजरात एवं परिचालक कमलेश भाई पुत्र प्रभात भाई निवासी रमबादा आनंद गुजरात दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर परिजनों को सूचना दी एवं दोनों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया हे मृतक कमलेश के भाई भरत भाई ने थाना सीकरी में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
🔹रिपोर्ट- दिलशाद समीर