फतेहपुर सीकरी/आगरा। दीपावली पर्व से पहले आतिशबाजी विक्रेताओं में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने मंगलवार शाम छापेमारी कर आतिशबाजी के दर्जनभर से अधिक कार्टून बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कस्बा फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला सराय चूहर, हनुमान गली स्थित एक मकान पर छापा मारा। पुलिस टीम में क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर समेत पुलिसकर्मी शामिल थे। बताया गया है कि मकान के एक कमरे से आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ।

पुलिस का कहना है कि कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। वहीं, स्थानीय आतिशबाजी विक्रेताओं ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए अधिकतर दुकानदारों ने पहले से लाइसेंस लेकर तैयारी की थी। बरामद आतिशबाजी का कुछ हिस्सा स्टॉक के रूप में घर पर रखा गया था।
पुलिस कार्रवाई के बाद अन्य पटाखा विक्रेताओं में चिंता का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी लाइसेंस के तहत दुकानों के स्थान चिन्हित किए गए हैं, फिर भी कार्रवाई से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर