फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद के गल्ला मंडी स्थित उषा देवी कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिताएं 14 व 15 नवंबर को आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

छोटे-छोटे बच्चों के लिए कुर्सी दौड़,लेमन रेस,100 मीटर दौड़, रस्सा कसी, जोड़ी कमाल की, बैडमिंटन ,क्रिकेट, शतरंज , खोखो आदि विभिन्न विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक वह विद्यालय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार गुप्ता सचिन गुप्ता ने किया। विद्यालय कोऑर्डिनेटर आशीष गुप्ता ने बताया समय-समय पर बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लेते रहना चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ और मस्तिष्क तरोताजा रहता है

आज की मोबाइल की दुनिया में बच्चे बाहरी खेलों को बिल्कुल भूल ही गए हैं हमें बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर खेलों की ओर प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहे।

कार्यक्रम की व्यवस्था संदीप सिकरवार, पंकज सक्सेना, नितिन कुशवाहा, सचिन पांडे, प्रवेंद्र वर्मा, मतलुब मलिक, सिद्धार्थ गुप्ता, वैशाली गुप्ता, पूजा शर्मा, कृष्ण शर्मा, माला कुशवाहा, मोना कुशवाहा, कंचन शर्मा, कल्पना शर्मा, रजिया खान, प्रियंका गुप्ता, जूली गुप्ता, सुनीता कुशवाहा, रमाओझा, पल्लवी पचौरी, नंदिनी गुप्ता, अनुष्का शर्मा, ममता त्यागी, मोना कुशवाहा, संगीता शर्मा, ज्योति शर्मा आदि ने संभाली। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए ।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version