फतेहाबाद/आगरा: तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम कुतुकपुर गोला निवासी एक दिव्यांग महिला ने पेयजल संकट के समाधान के लिए गुहार लगाई। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने समस्या सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद एक दिव्यांग महिला हैं। उनके घर के आसपास पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्हें अन्य लोगों की सहायता से लगभग आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
इस गंभीर समस्या को लेकर अनीता देवी ने शनिवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम स्वाति शर्मा के समक्ष अपनी बात रखी। एसडीएम ने उन्हें समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

